बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी ग़दर-2 का जादू छाया हुआ है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर-2 ने कुछ ही दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलीज के दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने 300 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
इस फिल्म में सनी देओल का फुल एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसने दर्शकों की 22 साल पुरानी यादें ताजा कर दी है। ‘गदर 2’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। रिलीज के दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म की दीवानगी देखने को मिल रही है। ‘गदर 2′ ने रिलीज के दूसरे दिन 18 से 20 करोड़ के बीट का नेट कलेक्शन किया। वही, शाहरुख खान की पठान फिल्म ने आठवें दिन हिंदी में 17.5 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 55 करोड़ की कमाई की थी।
पठान- 543.05 करोड़
बाहुबली – द कन्क्लूजन (हिंदी) – 511 करोड़
केजीएफ: चैप्टर 2 (हिंदी)- 434.70 करोड़
दंगल – 387.38 करोड़
संजू – 342.53 करोड़
पीके- 340.80 करोड़
टाइगर ज़िंदा है – 339.25 करोड़
बजरंगी भाईजान- 321 करोड़
वॉर- 318 करोड़
गदर 2 – 305.13 (8 दिन)
पद्मावत – 302.15 करोड़
सुल्तान- 301.50 करोड़