भोपाल। बजरिया इलाके में रहने वाली युवती को युवक ने नौकरी का झांसा दिया। युवती जब झांसे में आ गई तो युवक उसके घर पहुंचा तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी कई बार उसने दुष्कर्म करते हुए शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती ने कल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती मूलत: सागर जिले की रहने वाली है। पिछले कुछ समय से वह बजरिया थानाक्षेत्र में किराए का घर लेकर रह रह रही है। उसे काम की तलाश थी। इस महीने के पहले हफ्ते में एक युवक का मिस्ड कॉल युवती के मोबाइल पर आया था। युवती ने कॉल बेक किया तो युवक ने अपना नाम भैयालाल मीना बताया। बातचीत करने के दौरान उसने युवती को कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। दोनों के बीच जब बातचीत होने लगी तो गत 8 दिसंबर को युवती के घर पहुंच गया। यहां पर उसने युवती को डरा-धमकाकर उसके साथ ज्यादती की।
दुष्कर्म करने के बाद वह नौकरी के वादे से मुकर गया। कल युवती ने थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के बारे में पुलिस को सुराग गया है वह पीलूखेड़ी गांव के रहने वाला है।