भोपाल। बागसेविनया इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोना गिरनी रखने पहुंचे दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के जोनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक प्रणय सिरवैया आईसीआईसीआई बैंक में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि विजय और तेजभान नामक दो व्यक्ति के गोल्ड लोन लेने के लिए आए थे।
उनके पास चार सोने के कंगन और सोने की चेन थी। जब दोनों के सोने का चैक किया गया तो पता चला कि वह नकली है। इसके बाद बैेंक प्रबंधन ने पुलिस को फोन पर सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी बैंक पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि यूपी के जोनपुर के रहने वाले हैं।
दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके किसी परिचित को पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए सोना लेकर भोपाल उसे गिरवी रखने के लिए आए थे। अब पुलिस पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Fraudster reached bank to pledge fake gold from Uttar Pradesh, arrested.