Home » भोपाल के अशोका गार्डन में नेता से जमीन के नाम पर 24 लाख की धोखाधड़ी

भोपाल के अशोका गार्डन में नेता से जमीन के नाम पर 24 लाख की धोखाधड़ी

चार करोड़ का आरोपियों ने किया था सौदा

भोपाल। अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाले एक भाजपा नेता के साथ किसान परिवार व उनके एजेंट ने 24 लाख हड़प लिए। आरोपियों ने पहले भाजपा नेता से करीब चार करोड़ में जमीन का सौदा कर अनुबंध किया और फिर किसी अन्य व्यक्ति को जमीन का एक हिस्सा बेच दिया। इस घटना के बाद फरियादी ने थाने में आवेदन दिया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने किसान परिवार के छह सदस्यों के साथ-साथ एजेंट के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन निवासी चैत नारायण सिंह पुत्र बीएस सिंह(45) प्राइवेट काम करते हैं। उन्होंने मई 2022 में पन्ना लाल नाम के व्यक्ति के माध्यम से ग्राम बसिया बिलखिरिया के रहने वाले किसान अवधनारायण व उनके परिवार के लक्ष्मीनारायण, शिव नारायण, धनश्याम, काशी बाई व नारायणी से करीब चार एकड़ जमीन का करीब 3 करोड़ 97 लाख रूपए में सौदा किया था। जमीन का सौदा पक्का होने पर दोनों पक्षों के बीच अनुबंध हुआ था, इस दौरान चैत नारायण ने जीमन मालिक किसान परिवार को पन्ना लाल के माध्यम से 24 लाख रूपए एडवांस के तौर पर दिए थे, वहीं शेष रकम 6 माह में अदा करने की बात तय हुई थी। इससे पहले की फरियादी शेष रकम देता किसान परिवार ने तीन माह बाद अगस्त 2022 में ही अनुबंधित जमीन में से सात हजार वर्गफीट जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेंच दी। किसान परिवार ने अनुबंध शर्तों को उल्लंघन कर जमीन का सौदा किया। इस बात की जानकारी लगने पर फरियादी ने पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद फरियादी ने थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी चैत नारायण सिंह भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Fraud of 24 lakhs in the name of land from the leader in Bhopal's Ashoka Garden




Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd