अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किए पैसे
भोपाल। वन विभाग के कई कर्मचारियों का फर्जी तरीके से जीपीएस-जीआईएस की राशि मंजूर कर एक ऑउट सोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अपने व अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लिया। आरोपी ने वन विभाग के अधिकारी के आईडी-पासवर्ड का इस्तेमाल कर ऑनलाइन डीडीओ के लिए आवेदन किया और खुद ही उसे मंजूर कर कर्मचारियों के बैंक खाता नंबर की जगह अपने व रिश्तेदारों के बैंक खातों की जानकारी अपलोड कर दी। घटना का खुलासा होने पर वन विभाग ने प्राथमिक जांच के बाद पुलिस में शिकायत की थी। टीटी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई सुनील कुमार रघुवंशी ने बताया कि धीनेन्द्र सिंह राजपूत वन विभाग में रेंज ऑफिसर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि खेल परिसर 74 बंगला स्थित वन विभाग के ऑफिस में संजय महाजन नाम का व्यक्ति ऑउट सोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उसके पास विभागीय कार्य करने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारी की आईडी-पासवर्ड रहता था। फरवरी 2022 से इसी साल जुलाई माह के बीच कम्पयूटर ऑपरेटर संजय महाजन ने इन आईडी-पासवर्ड की मदद से वन विभाग से कर्मचारियों को मिलने वाली जीपीएस-जीआईएस की राशी प्राप्ता करने के लिए खुद ही कर्मचारियों की ओर से ऑनलाइन फर्जी आवेदन कर दिया। जीपीएस-जीआईएस की राशि का आवेदन प्राप्त होने पर डीडीओ उसे मंजूर करता है। लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय महाजन ने अपने अधिकारी के आईडी और पासवर्ड से ऑनलाइन सभी कर्मचारियों को जीपीएस-जीआईएस मंजूर कर लिया और ऑनलाइन पेमेंट के लिए आरोपी ने अपना व अपने रिश्तेदारों का खाता नंबर दे दिया। इससे वन विभाग की ओर से कर्मचारियों के लिए स्वीकृत हुई करीब 12 लाख रूपए की राशि आरोपी व उसके रिश्तेदारों के खाते में जमा हो गई। घटना का पता चलने पर वन विभाग ने प्राथमिक जांच के बाद टीटी नगर थाना पुलिस में शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
-रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
एसआई रघुवंशी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय महाजन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। इसके बाद शासकीय राशि के गबन के संबंध में पूछताछ करेगी।