48
- देश की राजधानी नई दिल्ली में दिवाली के बाद मौसम बदल सकता है.
- मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद दिल्ली में कोहरा देखने को मिल सकता है.
नई दिल्ली,देश की राजधानी नई दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के वक्त स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक भी लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, दिवाली के बाद दिल्ली में मौसम बदलने के साथ ठंड बढ़ सकती है. दिवाली के बाद, दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. नई दिल्ली में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन से ही दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. तापमान में कमी से दिल्ली के मौसम में ठंड भी महसूस की जा सकती है.