गुजरात के वलसाड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। शनिवार को अचानक राजस्थान के श्रीगंगानगर से तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस में आग लग गयी। आग तेजी से अन्य डिब्बों में भी फैल गई, लेकिन ट्रेन स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए प्रभावित डिब्बों से यात्रियों को बाहर निकाल लिया और उन्हें बाकी ट्रेन से काटकर अलग कर दिया।
हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना गुजरात के वलसाड जिले में उस समय हुई, जब ट्रेन वहां से सूरत स्टेशन की तरफ जा रही थी। आग लगने के कारण अभी तक मालूम नहीं हो पाया है इसकी अभी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले जनरेटर डिब्बे में ही लगी थी, जिसके बाद देखते ही देखते आसपास की बोगी में फैल गई।
इस मामले पर फिलहाल राहत की बात यह है कि जैसे ही जनरेटर बोगी से धुंआ उठते दिखा, ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात दाहोद में जेकोट रेलवे स्टेशन से कुछ दूर मेमू ट्रेन के इंजन में भीषण आग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि लपटें दो बोगियों तक फैल गईं थी।