62
- हमले में गाजा पट्टी के शहरों में तबाही ही तबाही नजर आ रही है.
- गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है.
- सेना ने गाजा पट्टी से सिर्फ 5 किमी दूर डेरा डाल लिया है.
तेल अवीव,इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 17वां दिन है. इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है. इजरायली हमले में गाजा पट्टी के शहरों में तबाही ही तबाही नजर आ रही है. इमारतें मलबों में तब्दील हो गई हैं. इतना ही नहीं एयर स्ट्राइक में अब तक 4600 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. हवाई हमले के बाद अब इजरायल ने जमीनी हमले की तैयारी शुरू कर दी है. इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी से सिर्फ 5 किमी दूर डेरा डाल लिया है. इजरायली सेना गाजा पर किसी भी वक्त ग्राउंड अटैक कर सकती है. दरअसल, इजरायल का कहना है कि गाजा पट्टी में बनी सुरंगों में हमास के लड़ाकों ने अपने ठिकाने बनाए हुए हैं. ऐसे में हमास के खात्मे के लिए ग्राउंड ऑपरेशन जरूरी है. इजरायल गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को लगातार शहर छोड़ने के लिए कह रहा है, ताकि ग्राउंड एक्शन शुरू किया जा सके. वहीं, हमास गाजा के लोगों से इजरायल के अल्टीमेटम को नजरअंदाज करने के लिए कह रहा है. इजरायल की सेना कई दिनों से गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेरे हुए है. सेना को इजरायली सरकार के आदेश का इंतजार है. ताकि वह जमीनी हमला शुरू कर सके. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना को किसी भी वक्त गाजा पट्टी में हमले का आदेश मिल सकता है. यही वजह है कि सेना ने जमीनी हमले की तैयारी शुरू कर दी है.
किबुत्ज बेरी में सेना ने डाला डेरा
चीनी मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के दो पत्रकारों को रविवार को किबुत्ज बेरी का दौरा करने की अनुमति दी गई, जो गाजा पट्टी से पांच किलोमीटर से भी कम दूरी पर इजरायली सेना द्वारा नियंत्रित क्षेत्र है. यहां इजरायली सेना लाइव-फायर ड्रिल कर रही है. किबुत्ज बेरी गाजा पट्टी की पूर्वी सीमा के पास स्थित है. हमास ने 7 अक्टूबर को जिन इजरायली क्षेत्रों में हमला किया था, उनमें किबुत्ज बेरी भी एक जगह थी. किबुत्ज बेरी इस हमले के बाद सैन्य ठिकाने में बदल गया. यहां इजरायल ने बड़ी संख्या में अपने जवान तैनात किए हैं. इजरायली सेना के एक सैनिक के मुताबिक, यहां तैनात सैनिक हमास के खिलाफ जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं. इजरायली वायु सेना ने शनिवार को बताया कि उसने गाजा पट्टी पर अब तक हजारों हवाई हमले किए हैं. इजरायल का कहना है कि ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान भी सेना हमास के ठिकानों पर हमला करना जारी रखेगा. इजरायल ने गाजा पट्टी में खासकर उत्तर में भीषण बमबारी की है. यहां सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है. उधर, हमास ने भी इजरायल पर जवाब में रॉकेट दागना जारी रखा है. इजरायल ने गाजा पट्टी के पास स्थित अपने इलाकों से इजरायली नागरिकों को हटा दिया है. इससे संकेत मिल रहा है कि इजरायल जल्द ही बड़े पैमाने पर गाजा पट्टी में जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर सकती है.
बंधकों को छुड़ाने की इजरायली सेना की पहली कोशिश फेल
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान उसके सैकड़ों नागरिकों को बंधक बना लिया था. इजरायल लगातार उन्हें छुड़ाने की कोशिश में जुटा है. इन बंधकों को गाजा पट्टी में अलग अलग जगहों पर रखा गया है. इजरायल की सेना ने रविवार को भी गाजा पट्टी में घुसकर बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन वह नाकाम रही. हमास द्वारा दागी गई एंटी-टैंक मिसाइल से उसके एक सैनिक की मौत हो गई है. इस दौरान तीन इजरायली सैनिक घायल भी हुए हैं.