Home » दहेज प्रताडऩा से तंग नव विवाहिता ने तमिलनाडु एक्सप्रेस से कटकर दी जान, पिता ने खाया जहर

दहेज प्रताडऩा से तंग नव विवाहिता ने तमिलनाडु एक्सप्रेस से कटकर दी जान, पिता ने खाया जहर

भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर रविवार दोपहर की घटना

भोपाल। राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रविवार की दोपहर को नव विवाहिता ने तमिलनाडु एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी। जबकि उसके पिता ने भिंड के पुराने स्टेशन पर जहर खा लिया। उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस को मृतका के पास से एक डायरी मिली है। जिसमें उसने सात पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इस नोट में उसने दहेज प्रताडऩा से तंग आकर जान देने की बात लिखी है। नोट में पति पर भी प्रताडि़त करने के आरोप हैं। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

 -दहेज में कार के लिए प्रताडि़त कर रहा था पति

जीआरपी पुलिस के मुताबिक मृतका किरण द्विवेदी (26) पत्नी आशीष द्विवेदी  निवास अटेर जिला भिंड  का विवाह वर्ष 2019 में  भोपाल के छोला निवासी आशीष द्विवेदी से हुआ था फिलहाल किरण का परिवार ग्वालियर में रह रहा है।  मृतका की भाभी अनीता शुक्ला ने पुलिस को बताया कि किरण को शादी के बाद से ही प्रताडि़त किया जा रहा था। इस बात का कई बार उसने फोन पर जिक्र किया था। पति आशीष दहेज में कार की मांग करता था। शादी से पहले उसे कार खरीदने के लिए उसे रकद रकम दी थी। शादी के बाद उसे दो लाख रुपए कारोबार के लिए दिए गए। पिछले दिनों उसने अपना होटल कारोबार बंद कर दिया। अब किरण पर मायके वालों से और रकम लाने का दबाव बनाने लगा था। वह विरोध करती तो उसे मारा पीटा जाता था। किरण की कोई संतान नहीं थी। इस बात को लेकर उसके सास और ससुर बेटे आशीष पर किरण को छोडऩे  का दबाव बनाते थे। आए दिन की तनाकशी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है।

बेटी के घर से वापस लौटे पिता ने खया जहर:  मायके वालों ने पिछले दिनों ग्वालियर के महिला थाने से लेकर एसपी और आईजी तक ससुराल वालों की शिकायत की। कहीं सुनवाई नहीं हुई इससे वह परेशान रहने लगी थी। आए दिन जान देने की बात कहती थी। अनीता का कहना है कि किरण का परिवार न टूटे इस उम्मीद से मेरे ससुर अशोक शुक्ला बात करने उसके छोला रोड भोपाल स्थित ससुराल शनिवार की दोपहर को पहुंचे थे। रविवार की सुबह हमे सूचना मिली कि पुराने भिंड स्टेशन पर ससुर ने जहर खा लिया है। उनके मुंह से फैन निकल रहा है और बेहोश हैं, उन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया था। बाद में उन्हें ग्वालियर के पटरी इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बेहद नाजुक है।

Fed up with dowry harassment, the newly married woman cut off her life from Tamil Nadu Express, father consumed poison

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd