Home » सहकारी समिति प्रबंधक के घर ईओडब्ल्यू का छापा, आधा किलो सोना, 18 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री मिली

सहकारी समिति प्रबंधक के घर ईओडब्ल्यू का छापा, आधा किलो सोना, 18 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री मिली

कटनी स्थित निवास व अन्य ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई

दो एसयूवी सहित करीब तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला

भोपाल। प्रदेश के कटनी जिले में रीठी क्षेत्र के देवरी कला निवासी सहकारी समिति प्रबंधक के घर मप्र आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारा है। छापे की कार्रवाई समिति प्रबंधक के निवास सहित अन्य ठिकानों पर एक साथ की जा रही है। 30 सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह करीब 5 बजे छापे की कार्रवाई शुरू की है। अभी तक की जांच में ईओडब्यू को करीब तीन करोड़ की संपत्ति का पता चला है। हालांकि राय के पास कितनी संपत्ति है, इसका आंकलन छापे की कार्रवाई के बाद होने वाले अससेसमेंट के बाद ही हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार रीठी के देवरी कला निवासी अनिल राय सहकारी समिति में प्रबंधक हैं और उनकी पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेता हैं। सुबह 5 बजे अचानक ईओडब्ल्यू की टीम रीठी के देवरीकला पहुंची। टीम को देखकर समिति प्रबंधक सकते में आ गए। टीम के सदस्य सुबह से अनिल राय के घर में आय से संबंधी जांच करने में जुटी हुई है।

अधिकारियों को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत पर टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्रांभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

प्रबंधक के घर मिला आधा किलो सोना

ईओडब्लयू से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 5 बजे 30 सदस्यीय टीम देवरी कला निवासी समिति प्रबंधक राय के निवास पर टीम पहुंची थी। जांच टीम के पहुंचने से हडकंप मचा हुआ है। ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एबी. सिंह ने बताया कि अनिल राय के घर न्यायालय से सर्च वारंट जारी करा कर कार्रवाई की जा रही है।

सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो एक्सयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपए की एफडी, 4 रजिस्ट्री प्लॉट की, 3 रजिस्ट्री 18 एकड़ जमीन की, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी तथा 9 लाख 30 हजार रुपए नगद मिले हैं।

EOW raid at Cooperative Society manager’s house, half kg gold, registry of 18 acres of land found.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd