अहमदाबाद में आज यानि 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पहला मुकाबला इंग्लैंड तथा न्यूजी लैंड के बीच खेला गया। वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गत चैंपियन के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बता दें, लैथम टीम की कप्तानी कर रहे हैं और कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल पा रहे हैं। लॉकी फर्ग्यूसन भी चोट के कारण चूक गए, जबकि ईश सोढ़ी और टिम साउदी भी चूक गए। इंग्लैंड के लिए, बेन स्टोक्स अपने कूल्हे में चोट के कारण नहीं खेल सकें जबकि गस एटकिंसन, रीस टॉपले, डेविड विली को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। वहीँ इंग्लिश टीम की ओर से जो रूट सर्वाधिक 77 रन बनाने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
दोनों टीम में यह खिलाडी खेल रहे मुकाबला
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।