भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके पिता व अन्य परिजनों ने भी आत्महत्या के संबंध मेें कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार आकृति कुशवाह पुत्री रामनरेश कुशवाह (24) इंजीनियर थी। वह कुछ समय पहले तक एक प्रायवेट संस्थान में नौकरी करती थी। हालांकि कुछ समय से नौकरी छोडऩे के बाद घर में ही रहती थी। कल शाम को उसने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका के पिता ने पुलिस को खुदकुशी के लिए किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।
पुलिस को उसके कमरे से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच कराई जाएगी। उसकी सीडीआर की भी बारीकी से छानबीन की जाएगी। फोन पर लड़की से अधिक संपर्क में रहने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।