145
- छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई ।
रायपुर । छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल वहां कि स्थिति की सारे अपडेट आने का इंतजार हो रहा हैं। आपकों बता दे कि काफी समय से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलवादी काफी एक्टिव हो गये हैं। वह घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं। 7 जून को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। विवरण के अनुसार, यह कोबरा और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का संयुक्त अभियान था। मुठभेड़ के समय छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में कई विस्फोट और गोलियां चलने की भी आवाजें सुनी गईं। इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो-दो हजार रुपये मूल्य के पचास नोट (एक लाख रुपये) बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये रुपये कथित तौर पर एक नक्सली कमांडर के थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। माड़ (अबूझमाड़ क्षेत्र) के माओवादी कमांडर मल्लेश ने अपने कुछ समर्थकों को दंतेवाड़ा के गीदम इलाके में मोटरसाइकिल और अन्य सामान्य खरीदने के लिये भेजा था।