बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अकसर सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। तेज प्रताप हाल ही में अरवल में शिक्षकों के नियुक्ति पत्र बांटने पहुंचे जहाँ कार्यक्रम में बिजली ने काफी परेशान किया। जब वह मंच पर पहुंचे तो कई बार बिजली गई, जिससे परेशान होकर उन्होंने टॉर्च की रोशनी में अपना भाषण पूरा किया। हालांकि इस दौरान बिजली आती और जाती रही। अपने भाषण में तेज प्रताप ने बिजली की कटौती को विरोधियों की साजिश बताया।
तेज प्रताप ने अपने भाषण में कहा, “जो जिम्मेदारी आपको मिली है, उसको तन-मन से निभाइए। आगे जो समस्या होगी, उसे देखने का काम करेंगे। जब लोग अपना-अपना भाषण दिया तो लाइट नहीं कटा और जब हम भाषण देने आए तो लाइट कट गया। इसमें आप लोगों की गलती नहीं है। इसमें भी विरोधियों की चाल है, ताकि सरकार का कार्यक्रम सफल न हो।”