लोकसभा चुनाव पास है, ऐसे में उम्मीदवार जीतने के लिए कई अनोखे तरीके अपना रहे हैं। चुनाव पास आते ही नेता कभी योजनाएं चलाते हैं तो कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे वह हास्य के पात्र बन जाते हैं। जी हां, तमिलनाडु के रामेश्वरम से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है। एक्स ट्विटर पर एक वाडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक उम्मीदवार लोगों की हजामत बनाते हुए देखे जा रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
दरअसल, हाल ही में एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 में खङे हुए उम्मीदवार परीराजन को देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एएनआई ने कैप्शन में लिखा कि तमिलनाडु के रामेश्वरम के निर्दलीय उम्मीदवार परीराजन ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दिन के लिए नाई बने हैं। वायरल वीडियो में परीराजन एक शख्स की दाढ़ी बनाते नजर आ रहे हैं। परीराजन ने उस शख्स के चेहरे पर फोम लगाया है और उस्तरा से उसकी शेविंग कर रहे हैं। दाढ़ी बन जाने के बाद परीराजन उस शख्स से वोट के लिए आग्रह करते देखे जा रहे हैं।
नेटिजन्स ने क्या कहा?
आपको बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स (नेटिजन्स) ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “पैसों के लिए कोई कितना गिर सकता है इसका सही उदाहरण आपको राजनीति में देखने को मिलेगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह चुनाव के समय जनता का सच्चा सेवक बनने का प्रयास कर रहे हैं किंतु जीतने के बाद नजर भी नहीं आएंगे और अपने आप को शहंशाह समझने लगेंगे।”
By Anupam Tiwari