- ट्रेनिंग के चलते कई बैंक बंद, नवंबर में 16 से 19 तक बैंक रहेंगे बंद
चुनाव आयोग के निर्देश पर विभिन्न बैंकों के बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक शाखाओं के करीब 1500 से ज्यादा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। बैंक अधिकारियों के अनुसार चुनाव में ड्यूटी लगने की ट्रेनिंग मौजूदा समय में चल रही है जिसके चलते आज ड्यूटी वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग पर है जिसके चलते शहर के कई ब्रांच बंद या फिर 2 बजे के बाद खुलने की सूचना चस्पा है। तो बताया जा रहा है कि अगले नवंबर माह में 16 से 19 नवंबर 2023 तक यानी चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंककर्मियों के अनुसार अगले दिन 19 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए इन कर्मचारियों को 16 नवंबर की सुबह मतदान सामग्री लेने के लिए पहुंचना होगा। 17 नवंबर को मतदान के दिन देर रात से लेकर अगले दिन 18 नवंबर को सुबह तक सामग्री जमा करनी होगी। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि बैंकों में कामकाज बहुत प्रभावित होगा। वहीं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बैंककर्मियों को चुनाव की ड्यूटी से अलग रखने की मांग की है।
इन सेवाओं पर मिले छूट
बैंकों में करेंसी चेस्ट, हैड कैशियर क्लीयरिंग हाउस, ब्रांच मैनेजर की सेवाएं काफी महत्वपूर्ण होती है। जानकारों का कहना है कि एक भी दिन क्लीयरिंग हाउस एवं करेंसी चैस्ट के कर्मचारियों की ड्यूटी लगने से पूरा बैंकिंग का अर्थ तंत्र ही गड़बड़ा जाता है।
इनका कहना है
चुनाव एक महाकुंभ की तरह है। इसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, लेकिन हम चाहते हैं कि बैंक आवश्यक सेवाओं में आता है। बैंक मैनेजमेंट से चर्चा करने के बाद ही ड्यूटी लगना चाहिए था ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।