दिल्ली एनसीआर के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.4 रिक्टर बताई जा रही है। इसका केंद्र जम्मू – कश्मीर के डोडा में बताया जा रहा है। भूकंप के झटके दिल्ली, जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब, चंडागढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी झटके महसूस किए गए हैं। वहीं श्री नगर में लोग दुकानों और घरों से बाहर आ गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के निदेशक ने कही ये बड़ी बात
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के निदेशक डॉक्टर ओपी मिश्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के डोडा में भूकंप का केंद्र जमीन से 6-10 किलोमीटर नीचे था। इसका लैटिट्यूड 33.15 और लॉन्गिट्यूड 75.82 था। केंद्र जम्मू-कश्मीर होने की वजह से पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में भी इसके झटके महसूस किए गए।
पाकिस्तान में भी आया भूकंप
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित पाकिस्तानों में कई जगहों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। यहां भी लोग घरों से बाहर आ गए हैं।
तिब्बत के शिजांग में भूकंप
मंगलवार को तिब्बत के शिजांग में भूकंप आया। यहां इसकी ताव्रता 4.3 मापी गई है। हालाकि यहां सुबह साढ़े तीन बजे सुबह महसूस की गई। इसका केंद्र 106 किलोमीटर नीचे था।
127