228
भोपाल-इंदौर हाईवे पर हुआ हादसा
भोपाल। भोपाल-इंदौर हाईवे पर ई-बस और तूफान की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में तूफान में सवार नौ यात्री घायल हो गए। घायलों को आष्टा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया। रविवार शाम घटना रविवार शाम को आष्टा के पास हुई। जानकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र में इंदौर से भोपाल जा रही इलेक्ट्रिक बस मंदसौर से भोपाल जा रहे तूफान वाहन से टकरा गई। हादसा डोडी रिसॉर्ट के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, बस इंदौर से भोपाल आ रही थी। वहीं तूफान वाहन मंदसौर से भोपाल आ रहा था। तभी जावर थाना अंतर्गत सोल रिसोर्ट के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गई, जिससे तूफान में सवार शैलजा पिता गिरीश (24 उम्र) निवासी उदयपुर राजस्थान, बरखा पिता द्वारका उम्र 20 वर्ष निवासी भानपुरा, प्रतिभा दुबे पिता शिवमणी दुबे निवासी रीवा उम्र 27, वीरेंद्र शिकरवार पिता देवेंद्र शिकवार निवासी ग्वालियर और सुरभि पिता संदीप जैन निवासी भोपाल, ज्योतना परमार पिता चंद्रशेखर परमार निवासी मंदसौर, रेहाना पिता अब्दुल हमीद निवासी श्यामगढ़ मंदसौर, आयुषी पिता सुनील राठौर निवासी ग्वालियर और तनुजा घायल हो गईं। इस दौरान इंदौर जा रहे नरसिंहपुर जिले के एसडीओपी शिव प्रताप ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को अपने वाहन में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।
E-bus going from Indore to Bhopal and Toofan collided head-on, nine passengers injured