232
- लगातार वर्षा के बाद सिवनी के भीमगढ़ बांध के पांच गेट आज शाम खुलेंगे जिसका असर बालाघाट पर भी पड़ेगा।
बालाघाट । मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को रुक-रुककर हुई तेज वर्षा का सिलसिला रविवार को अनवरत जारी है। बालाघाट में शनिवार-रविवार रात दो बजे से मध्यम से तेज वर्षा हो रही है, जो अब भी जारी है। बालाघाट जिले में पिछले आठ घंटे से हो रही वर्षा से जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। लिंगा-हट्टा मार्ग में लिंगा के पुलिया में जल स्तर बढ़ने से दोनों छोर पर आवाजाही रुक गई है। पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जो लिंगा के रहवासी क्षेत्र को अपने दायरे में ले रहा है।
कई गांवों का संपर्क टूटा
पुलिया के ऊपर से पानी के तेज बहाव के चलते दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। जिला मुख्यालय में नगरीय क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। हनुमान चौक सहित शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। हनुमान चौक से आजाद चौक तक चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वार्ड क्रमांक- तीन, चार, दस, दो की गली व सडकों पर पानी भर गया है।
आज शाम खोले जाएंगे भीमगढ़ बांध के पांच गेट
आज रविवार शाम सिवनी स्थित संजय सरोवर (भीमगढ़) बांध के पांच गेट 0.5 मीटर खोले जाएंगे। इससे बालाघाट में वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बालाघाट के एक सैकड़ा से अधिक वो गांव संकट में आ सकते हैं, जो वैनगंगा नदी के किनारे बसे हैं। लांजी, बैहर सहित अन्य क्षेत्रों में भी कई इलाकों में जलभराव की सूचना है। जिला प्रशासन ने ऐसे इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।