232
- प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर सोमवार सुबह एक ‘‘अज्ञात वस्तु उड़ते हुए’’ देखने की सूचना मिली.
- इस मामले में एसपीजी और दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
नई दिल्ली. मध्य दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर सोमवार सुबह एक ‘‘अज्ञात वस्तु उड़ते हुए’’ (ड्रोन) देखे जाने की सूचना मिली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन आया था कि प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए देखी गयी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को भी कुछ नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एनडीडी नियंत्रण कक्ष को प्रधानमंत्री के आवास के समीप एक अज्ञात वस्तु उड़ने के संबंध में एक सूचना मिली थी. आसपास के इलाकों में गहन तलाश अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी प्रधानमंत्री के आवास के समीप ऐसी कोई वस्तु उड़ते हुए नहीं मिली.’’ दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि जांच के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल का भी सहयोग लिया गया. बयान में कहा गया है कि नई दिल्ली जिले के कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी. आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई. लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क किया गया.’ संदिग्ध वस्तु के उड़ने की सूचना मिलते ही एसपीजी ने जांच शुरू की. लेकिन इस दौरान कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और ये पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन है.