मध्यप्रदेश के खरगौन जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ भक्ति या अन्धविश्वास दोनों की बेइंतेहा हो गयी। जानकारी के मुताबिक, यहाँ स्थित एक बाघेश्वरी शक्ति धाम में एक लड़की ने तलवार से अपना जीभ काट कर माता को चढ़ा दिया।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लड़की मातारानी के जयकारे लगा रही है। जिसके बाद वो तलवार से अपनी जीभ मातारानी को चढ़ा देती है। इस दौरान मंदिर परिसर में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। जिनमे से किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बल्कि ;अध्कि के जीभ काटते ही जोर-जोर से जयकारे लगने लगे।
बता दे, यह घटना 15 अक्टूबर यानी कल की है। दावा किया जाता है कि यह बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है। यहां नवरात्र के पहले दिन अमृत कुंड में एक लड़की ने तलवार से जीभ काट कर माता को अर्पित कर दिया। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के मुरैना से भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक ने बसैया माता के मंदिर में अपनी चीभ काटकर चढ़ा दी।