237
- रक्षामंत्री आज भारत-पाक सीमा से 3 किमी दूरी पर बने देवक पुल का उद्घाटन करेंगे
- जम्मू-कश्मीर के 90 नए प्रोजेक्ट्स को भी देश को समर्पित करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
- देवक नदी पर बने पुल की लागत 3306.83 लाख रुपये, इसकी लंबाई 422.900 मीटर है.
जम्मू. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के 90 नए प्रोजेक्ट्स देश को समर्पित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू संभाग के साथ लगते सांबा जिले के रामगढ़ के कौलपुर में देवक नदी पर बने पुल का उद्घाटन भी करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम स्थल से ही राजनाथ सिंह बीआरओ द्वारा लद्दाख के न्योमा में बनाये जाने वाले दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाकू हवाई क्षेत्र के निर्माण प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के जिन 90 नए प्रोजेक्ट्स को देश को समर्पित करेंगे उनमें 21 सड़क, 64 ब्रिज, 1 टनल, 2 एयर स्ट्रिप और 2 हैलीपैड प्रमुख रूप से शामिल हैं. रक्षा मंत्री मंगलवार को बिश्नाह – कौलपुर- फूलपुर रोड पर देवक ब्रिज पर उपस्थित रहेंगे. देवक ब्रिज से ही रक्षा मंत्री सीमा सड़क संगठन द्वारा न्योमा में बनाये जाने वाले दुनिया के सबसे ऊंचे लड़ाकू हवाई क्षेत्र के निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे. देवक नदी पर बने पुल की लागत 3306.83 लाख रुपये है. इसकी लंबाई 422.900 मीटर है. पुल कर निर्माण कार्य 26 नवंबर 2020 को शुरू हुआ और 20 जून 2023 को पूरा किया गया. यह पुल 2 वर्ष 7 माह में तैयार किया गया है. इस पुल से राजपुरा को बिश्नाह से जोड़ा गया है. यह वैकल्पिक मार्ग भी है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को आने-जाने की सुविधा रहेगी. भारत-पाकिस्तान सीमा से 3 किमी दूरी पर बने इस पुल से सीमावर्ती क्षेत्रों के आम लोग काफी खुश हैं.