Home » नगर निगम अध्यक्ष और महापौर के बीच बहस, परिषद की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित

नगर निगम अध्यक्ष और महापौर के बीच बहस, परिषद की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित

महापौर को जवाब देने के लिए अध्यक्ष ने 30 मिनट का दिया है समय

कांग्रेस पार्षदों ने सीवेज का मुद्दा उठाकर अध्यक्ष की कुर्सी घेरी

भोपाल। भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में गुरुवार सुबह भारी हंगामा हो गया। एनजीटी द्वारा नगर निगम पर बड़े तालाब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निर्माण कार्य को तोडऩे के साथ ही एक करोड़ रुपए का जुर्माना गत दिनों लगाया गया है। गुरुवार सुबह भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक शुरू होते ही इस मुद्दे पर लगाए गए सवाली का जवाब देने के लिए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने महापौर मालती राय से कहा। मालती राय ने कहा कि जवाब मैं नहीं दूंगी, जवाब तो संबंधित विभाग के सभापति मनोज राठौर देंगे।

अध्यक्ष ने गंभीर विषय होने का हवाला देते हुए महापौर मालती राय से जवाब देने को कहा। इसी मुद्दे पर महापौर और नगर निगम अध्यक्ष के बीच बहस हो गई। बहस के बाद नगर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने महापौर मालती राय सेे जवाब देने के लिए आधे घंटे का समय दिया। अध्यक्ष ने कहा कि आधे घंटे में अधिकारियों से जवाब तैयार कराइए। आधे घंटे के लिए परिषद की कार्यवाही स्थगित की जाती है। दोपहर में कार्यवाही फिर शुरू होने पर विपक्षी दल के पार्षदों ने भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया है।

पार्षदों के दल से जांच कराने की मांग

वंदे मातरम् के गायन के साथ आज सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई निगम परिषद की बैठक शुरू से ही हंगामेदार रही। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस पार्षदों ने एक करोड़ रुपए का जुर्माना एनजीटी द्वारा लगाए जाने, सीवेज और अन्य मुद्दों को लेकर पार्षदों की टीम बनाकर जांच कराए जाने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गए। चर्चा के बाद अध्यक्ष ने पार्षदों को वापस अपने स्थान पर बैठने के निर्देश दिए।

नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी के लोक महत्व के सवाल पर अध्यक्ष सूर्यवंशी ने महापौर मालती राय को जवाब देने को कहा। इस पर महापौर ने एमआईसी मेंबर मनोज राठौर को जवाब देने के लिए अधिकृत करने की बात कही। इस पर अध्यक्ष सूर्यवंशी ने आपत्ति ली और कहा कि लोक महत्व के सवालों का जवाब महापौर को ही देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष जकी ने भी महापौर द्वारा जवाब देने की बात कही। इसके बाद जकी ने सवाल पूछना शुरू किया।

सवाल के बाद महापौर एमआईसी मेंबर से ही जवाब देने पर अड़ी रही तो अध्यक्ष सूर्यवंशी ने उन्हें ही जवाब देने को कहा। इस पर अध्यक्ष सूर्यवंशी ने मीटिंग को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया और कुर्सी से उठकर चले गए। अध्यक्ष ने महापौर को सवाल का जवाब देने के लिए 30 मिनट का समय भी दिया है।

विपक्षी पार्षदों ने लगाए हैं 15 सवाल

गौरतलब है कि परिषद की बैठक में कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद ‘शहर सरकारÓ से कुल 15 प्रश्न पूछे हैं। वार्ड-34 के पार्षद पप्पू विलास राव घाडग़े ने सवाल लगाया कि महान राजा भोज एवं रानी कमलापति की प्रतिमा का रंग काला क्यों है? यह किस अधिकारी या राजनेता की कल्पना है। वहीं, सीवेज, सिनेमाघरों से टैक्स वसूलने, नरेला विधानसभा में कौन-कौन से काम हुए, किस निधि से वार्डों में कितने निर्माण कराए गए समेत अन्य सवालों पर भी विपक्ष की घेरने की रणनीति है।

Debate between Municipal President and Mayor, council proceedings adjourned for half an hour.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd