भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज के आवास पर रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनकी लाड़ली बहनों ने भैया शिवराज की कलाई पर राखी बाँधी। सीएम के लिए प्रदेश भर से बहनों से राखी संग पाती भी भेजी है।
वहीँ रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले सीएम शिवराज ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए कई तोहफों का ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं लाडली बहन योजना के तहत हर महीने मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी है। इसके अलावा सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में मिलेंगे। सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 250 रुपये की राशि ट्रांसफर की।
मुख्यमंत्री ने बीतें दिन जम्बूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कहा, जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी। यह फैसला कर रहा हूं कि सभी लाड़ली बहनाएं आजीविका मिशन के तहत आएंगी. नए काम- धंधे शुरु करने के लिए बैंक लोन देगा। ब्याज शिवराज भैया भरवाएगा. लाड़ली बहनाओं को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है। ताकि बहनों की गरीबी दूर हो जाए और उनकी परेशानी दूर हो जाए।