Home » 45 घंटे बाद तिजालपुर बांध के पास मिला लापता शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू  का शव

45 घंटे बाद तिजालपुर बांध के पास मिला लापता शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू  का शव

भोपाल। रायसेन के जाखा पुल से लगभग 20 किलोमीटर दूर 45 घंटे बाद तिजालपुर स्टॉप बांध के पास जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू सिद्धार्थ सिंह का शव मंगलवार शाम 5: 30 बजे मिला है। सिद्धार्थ सिंह भोपाल के न्यू मार्केट के निवासी थे।पुलिस ने बोट के सहारे शव को बाहर निकाला गया। ज्ञात हो कि  सोमवार सुबह रायसेन के भोपाल मार्ग पर स्थित जाखा पुल के पास सिद्धार्थ सिंह की स्कूटी मिलने की सूचना पुलिस को लगी थी । उसके बाद पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था।

मृतक सिद्धार्थ

रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने शुरू की थी तलाश

रविवार शाम को अपने घर से निकला था सिद्धार्थ सिंह पर रात को घर वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी लोकेशन रायसेन के जाखा पुल पर मिली थी। वहीं, पुलिस ने भी परिजनों को सूचना दी गई थी। मंगलवार को मृतक सिद्धार्थ का शव जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिजालपुर के स्टाफ डैम पर खेत में धान लगाने का काम कर रहे कुछ लोगों को दिखाई दिया तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी।

दो साल पहले ही हुई थी शादी सिद्धार्थ की 2 साल पहले शादी हुई थी। कोई संतान भी नहीं है। वह रायसेन जिला शिक्षा कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 पोस्ट पर पदस्थ था।

Dead body of Babu posted in missing education office found near Tijalpur dam after 45 hours

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd