- तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया
- शो में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।
भारतीय वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शानदार करतब कर अपना शौर्य दिखाया। जिसमें तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया। इस शो में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। वहीं फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर आज भोपाल के बड़ा तालाब पर वायु सेना के लड़ाकू विमानों का एयर शो देखने के लिए राजधानी के लोगों का अलग ही उत्साह देखने को मिला। लोग वायु सेना के लड़ाकू विमानों के करतब और शौर्य़ को देखने के लिए बड़े तालाब पर लोगों की भीड़ इस कदर दिखाई दी की शो के खत्म होने के बाद लोगों को सड़को पर जाम पर जाम लग गया।

लोग एयर शो देखने के लिए इतने जोश से भरे थे कि जिसे जहां से जगह मिल रही थी। वो उस नजारे को वहीं से देखना चाहता था। लोग को जगह नहीं मिल रही थीं खडे होने की तो लोग बिल्डिंगों की छत पर चढ़ कर मन्दिरों की छत पर चढ़ कर तो कही कुछ लोग पेड़ों पर भी चढ़े दिखे। इतनी धूप और गर्मी में भी लोगो की इतनी भीड़ अपने देश और वायु सेना के प्रति लोगों के देश प्रेम को दर्शा रही थी। छोटे बच्चों की तो खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। जब भी कोई वायु सेना का लड़ाकू विमान करतब दिखाते हुवे निकलता बच्चे खशी से तालीयां बजाने लगते यही हाल बड़ो का भी था। आज तालियों की गड़गड़ा हट से पूरा भोपाल गूंज उठा। एयरशो में वायु सेवा के 65 विमान शामिल हुए, जिन्हें आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से लांच किया गया।