प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 की स्थिति और जन स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बता दें पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना और H3n2 के मामले सामने आए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार 1134 नए मामलों सामने आए हैं। अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7026 हो गई है।
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने, गंभीर घातक श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के सभी मामलों की जांच करने और जीनोम सिक्वेंसिंग को तेज करने का आह्वान किया।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे।
कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं मंगलवार (21 मार्च) को दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दक्षिण राज्य केरल में कोरोना महामारी की वजह से एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। देश में अब तक कोविड से 5 लाख 30 हजार 813 लोगों की मृत्यु हुई है।
मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना के लगातार बढ़ रहें मामलें
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 699 नए मामले आए थे, वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी। यानी बुधवार को देश में कोरोना के मंगलवार से 435 ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 662 लोगों ने कोरोना को मात दी है। नए केस आने के बाद अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7026 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 466 की तेजी दर्ज की गई है।