आईआरसीटीसी द्वारा कराई जा रही है रसोई में समय-समय पर जांच
भोपाल। वन्दे भारत एक्सप्रेस में यात्री को परोसे गए पराठे में कांक्रोच मिलने की घटना पर आईआरसीटीसी ने सख्त रूख अपनाया है। मामले में आईआरसीटीसी ने भोपाल में लाइसेंसधारी ठेकदार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की सख्त चेतावनी के साथ 25 हजार रूपए जुर्माने की कार्रवाई की है। ठेकेदार की रसोई में भोजन तैयार करने में उचित सावधानी बरतने और कीट नियंत्रण की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी गई है। रसोई में समय-समय पर जांच की जा रही है।
रेलवे की तरफ से गुरूवार को एक बयान जारी कर बताया गया कि बीते सोमवार को 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस के सी-8 कोच में सीट नम्बर-57 पर भोपाल से ग्वालियर तक की यात्रा कर रहे एक यात्री को परोसे गए पराठे में कॉकरोच मिला था। जिसकी जानकारी आईआरसीटीसी के अधिकारियों तक पहुंचने के बाद अधिकारियों द्वारा यात्री से सम्पर्क किया गया। यात्री जानकारी मिलने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए यात्री के लिए वैकल्पिक भोजन की व्यवस्था भी की गई।
अधिकारियों के अनुसार, आईआरसीटीसी द्वारा ऐसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की सख्त चेतावनी के साथ लाइसेंसधारक के खिलाफ कार्रवाई की गई। भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसी जांचों की आवृत्ति बढ़ाई गई है।
Contractor fined Rs 25,000 for finding cockroaches in paratha.