विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया वचन-पत्र
राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का मिलेगा लाभ
100 यूनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट का आधा बिल देना होगा
रविन्द्र भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जारी किया घोषणा पत्र
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी वर्गों को साधने की है कवायद
महिलाओं और बच्चों के साथ युवाओं के लिए घोषणा पत्र में विशेष
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार करे राजधानी भोपाल में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांगे्रस ने वचन पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में 1500 से अधिक घोषणाएं की गई हैं। महिलाओं को नारी शक्ति योजना के तहत हर माह पंद्रह सौ रुपए महीना देने, घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने जैसी लोकलुभावनी घोषणाएं की गई हैं। वहीं वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की घेषणा, सौ रुपए में सौ यूनिट बिजली जैसी पुरानी घोषणाओं को फिर से दोहराया गया है।
वहीं दो सौ यूनिट बिजली आधे दाम पर लोगों को देने की घोषणा की गई है। प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला व कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वचन पत्र का विमोचन किया है। इस दौरान वचन पत्र बनानेवाले समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
कांग्रेस के वचन पत्र में इन घोषणाओं का जिक्र
इस वचन पत्र में नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रूपए प्रतिमाह की राशि महिलाओं को देने के अलावा 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ, किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को मासिक भत्ता, पढ़ो कमाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को 500 से 1500 रूपए प्रतिमाह देने की घोषणा शामिल है। इसके अलावा चुनावी रणनीति के तहत कांग्रेस अपने वचन पत्र में एक-दो चौंकाने वाली घोषणाएं भी की हैं।
Congress’s promissory note released: farmers’ loans waived off, women given fifteen hundred rupees per month and gas cylinder for Rs. 500.