Home » राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदेशभर में प्रदर्शन, भोपाल में रोकी ट्रेन

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदेशभर में प्रदर्शन, भोपाल में रोकी ट्रेन

  • भोपाल में एनएसयूआइ ने निकाला मशाल जुलूस, तो विभिन्‍न जिलों में भाजपा नेताओं के जलाए पुतले।
    भोपाल ।
    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर विरोध जताया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में रानी कमलापति स्‍टेशन पर दक्षिण सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस को रोककर विरोध जताया। वहीं भोपाल में ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने मशाल जुलूस निकाला तो अनेक जिलों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर भाजपा नेताओं के पुतले जलाए। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी की मानहानि के जिस प्रकरण में सदस्यता समाप्त की गई है, वह बनता ही नहीं है। उच्चतम न्यायालय इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर चुका है। राहुल गांधी को लेकर जो निर्णय आया है, उसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील तो होगी ही पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के साथ जन-जन तक अपनी भावना पहुंचाएगा। वहीं, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि भाजपा सरकार के विरुद्ध हमारा संघर्ष और तेज होगा। उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने कहा राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करके मोदी सरकार ने प्रजातंत्र के समापन की इबारत लिख दी है। न्यायालय ने एक माह का समय अपील करने दिया है लेकिन सरकार इसका सम्मान नहीं करती है। सरकार इतनी भयभीत है कि हर तरह के हथकंडे अपनाकर हमले कर रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी के सच बोलने से डरती है। जिन लोगों ने देश को लूटा है, उनका बचाव किया जा रहा है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd