संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। लोकसभा की हाउस कमेटी ने राहुल गांधी को उनका बंगला खाली करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी पर मानहानि के केस में 2 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना लगाया था। जिसके बाद उनकी सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया है।
इसी के चलते सोमवार को लोकसभा की हाउस कमेटी ने राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन स्थित आवास पर सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस भेजा है। हालाकि कोर्ट की तरह हाउस कमेटी की ओर से भेजे गए नोटिस में कांग्रेस नेता को बंगला खाली करने के लिए एक महीने की मोहलत दी गई है। यानी राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना बंगला खाली करना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया- ‘लोकतंत्र के लिए “काला अध्याय” ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप कर रहा है। क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।’
खड़गे ने आगे कहा, ‘हम काले कपड़ों में क्यों आए हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी इस देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। पहले उन्होंने स्वायत्त संस्थाओं को खत्म किया, इसके बाद जहां-जहां जिसने चुनाव जीता, उसे डरा-धमकाकर पीएम ने अपनी सरकार बनवाई। जो लोग उनके आगे नहीं झुके, उन्हें झुकाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया।’