Home » ‘4 दशक तक कांग्रेस को समझ नहीं आया…’, भाजपा के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री

‘4 दशक तक कांग्रेस को समझ नहीं आया…’, भाजपा के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री

  • भाजपा का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसके उद्घाटन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अमृत काल महोत्सव में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
    फरीदाबाद ।
    फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में आज से भाजपा का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन शुरू हो रहा है, जिसके उद्घाटन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं। इसके उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश अमृत काल महोत्सव में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ”चार दशक तक कांग्रेश को समझ ही नहीं आया कि पंचायती राज व्यवस्था कितनी जरूरी है। आजादी के सात दशक बाद भी देश के 18000 गांव तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी। ग्रामीणों के घरों में नल तक जल नहीं पहुंच सका था। कांग्रेस राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के ठोस प्रयास कभी नहीं हुए।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”2014 के बाद से भाजपा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का काम शुरू किया। पिछले 9 वर्षों में देश में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत घरों का निर्माण हुआ है। पिछले 9 वर्षों में किसानों के लिए बीज से लेकर खेत तक अनेक काम हुए। पिछले 9 वर्षों में किसानों के लिए बीज से लेकर खेत तक अनेक काम हुए। 50 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुके हैं।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”जहां कमल का निशान है वहां गरीब कल्याण है। जहां कमल का निशान है वहां गरीब की मदद है। जहां कमल का निशान है वहां हर इंसान की शान है। जहां कमल का निशान है वहां किसी गरीब को भटकना नहीं पड़ता है। आपको अपने कार्य की पहचान इसी तरह की बनानी है। इसी तरह की हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए। हमे विश्वास है कि इस कार्यशाला के जरिए विकसित भारत के निर्माण में पंचायती राज की भूमिका के माध्यम से नई दिशा दे सकेंगे।”
    जेपी नड्डा ने भी की शिरकत
    कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और सम्मेलन की जानकारी दी है। पंचायत लेवल पर भाजपा को मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन हो रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंच चुके हैं।
    कैलाश विजयवर्गीय ने लिया था तैयारियों का जायजा
    रविवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सूरजकुंड के होटल राजहंस में तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने विधायक सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली, पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, डा.आरएन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर के साथ की गई तैयारियों पर प्रकाश डाला और जो कमियां नजर आईं, उन्हें दूर कराने को कहा।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd