23वीं बटालियन में पदस्थ हैं कंपनी कमांडर, टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहता है परिवार
भोपाल। राजधानी में एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक कंपनी कमांडर की बेटी ने सिर्फ इसलिए जहर खाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने देर रात मोबाइल चलाने से मना करते हुए डांट दिया था। स्कूली छात्रों व छोटे बच्चों में मोबाइल की इस हद तक लत से मनोवैज्ञानिक भी चिंतित हैं। टीटी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीटी नगर पुलिस के अनुसार कनिष्ठा पुत्री गोवर्धन सिंह (20) साउथ टीटी नगर में रहती थी।
गोवर्धन सिंह 23वीं बटालियन में कंपनी कमांडर हैं। बीती रात कनिष्ठा अपने मोबाइल को यूज कर रही थी, इसको लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया तो वह नाराज होकर हो गई और जहर खा लिया। बेटी तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसके मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घर में कनिष्ठा के अलावा उसकी छोटी बहन भी है। परिजनों के शोकाकुल होने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Company commander’s daughter was running mobile late at night, mother scolded and ate poison.
kampanee kamaandar kee betee der raat chala rahee thee mobail, maan ne daanta to kha liya jahar.