भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में स्थित हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव 2023 पर मुख्यमंत्री शिवराज का अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने मंच पर ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों गाना गाया।
इस अवसर पर सीएम ने अमृत महोत्सव 2023 में महाविद्यालय का अत्याधुनिक विशाल सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने और विदयार्थियों की आवश्यकता के अनुसार नए संकाय बनाये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही भवन निर्माण के स्थान के निर्धारण के बाद एप्रोच रोड और अन्य कार्य भी किए जाएंगे। पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों के सुझावों पर जरूरी कदम उठाएंगे और कलेक्टर भोपाल, उच्च शिक्षा विभाग और संबंधित विभागों से समन्वय कर इन कार्यों को पूरा कराया जायेगा।
इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन के प्रारंभ में गीत भी सुनाया “अहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों…। मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व विद्यार्थियों और साथियों की फरमाइश पर – “नदिया चले, चले रे धारा, तुझको चलना होगा…” गीत भी सुनाया। मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें भेंट किया गया वर्ष 1978 का फोटो भी देखा और यादें ताजा कीं। मुख्यमंत्री चौहान ने रमेश शर्मा “गुट्टू भैया” को भी याद किया। न्यू मार्केट में समता चौक और लिटिल कॉफी हाउस में मित्रों के साथ मिलने-जुलने और चर्चा के दौर चलते थे।
उन्होंने विवेकानंद जी को आदर्श बताते हुए कहा कि हमारा जीवन देश और समाज के लिए उपयोगी होना चाहिए। विवेकानंद जी की ये पंक्तियां विद्यार्थियों को याद रखना चाहिए। स्वामी विवेकानंद के अमृत वचनों को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य के लिए कोई कार्य असंभव नहीं। वह सब कार्य कर सकता है जो ठान लेता है।