भोपाल। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल राजधानी दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी के कई बड़े नताओं से मुलाकात कर सकते है। इस मुलाकात को लेकर ऐसे कयास लगाएं जा रहे है कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर मंथन किया जाएगा। जिसके बाद पार्टी जल्द ही दूसरी सूची की भी घोषणा करेगी।
सीएम शिवराज आज शाम 6 बजे राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दरअसल, इसी साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले है जिसको लेकर दोनों ही पार्टियां जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा की तरफ से प्रदेश भर में जनआशीर्वाद लेने के लिए यात्राएं निकाली जा रही है तथा पार्टी के युवा नेता भी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है।
आपको बता दें, 13 अगस्त को भाजपा 39 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी पार्टी ने चुनाव से ढाई महीने पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की हो। इसी वजह राजनीतिक विशेषज्ञ ऐसे कयास लगा रहे है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे के बाद भजपा जल्द ही दूसरी सूची की भी घोषणा कर सकती है।