Home » सीएम शिवराज 23 सितम्बर को रायसेन और सीहोर में 6029 करोड़ से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

सीएम शिवराज 23 सितम्बर को रायसेन और सीहोर में 6029 करोड़ से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितम्बर को उदयपुरा रायसेन में 5839 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली चिंकी-बराज एवं बौरास-बराज परियोजना का शिलान्यास तथा 190 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीहोर के भैरूंदा तहसील की सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्पलेक्स फेस-2 का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही सीएम सीहोर की नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय का शुभारंभ भी करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में कार्यक्रम की तैयारी बैठक ली। बैठक में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा रायसेन जिले के प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन तथा नर्मदा घाटी विकास शिवनारायण मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि चिंकी-बौरास बराज सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 243 गांवों की 70 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि को जल उपलब्ध होगा। सीप परियोजना से भैरूंदा तहसील के 26 ग्रामों की 13 हजार 457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना में नर्मदा नदी से पंप-हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली और स्कॉडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी।

BJPCM ShivrajMadhya Pradeshmp news

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd