मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में आचार सहिंता का ऐलान कर दिया है। आचार सहिंता लगने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहाँ एक तरफ आचार सहिंता के अगले दिन हरिद्वार की यात्रा पर गए है। जिसका वीडियो भी सामने आया है इस वीडियो में वो कुछ लिखते हुए हुए नजर आ रहे है। सीएम शिवराज ने अपनी इस एकदिवसीय यात्रा के दौरान सबसे पहले उन्होंने पतंजलि योग ग्राम पहुंचकर योग गुरू बाबा रामदेव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम शिवराज गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे, जहां उन्होंने गायत्री तीर्थ के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मुलाकात कर अखंड ज्योति पर माथा टेका।
वहीँ, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भी एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक मीटिंग के दौरान कैंडी क्रश खेलते हुए नजर आये। उनकी इस तस्वीर को भाजपा के आईटी सेल द्वारा साझा किया गया है। जिसके बाद उन्होंने इसका जवाब भी दिया है। हालांकि उनकी इस तस्वीर पर काफी मजेदार कमैंट्स भी आये है। जिसमें एक यूज़र ने उनसे पूछा “मुख्यमंत्री जी आप किस लेवल पर है तो इसके जवाब में सीएम ने कहा 4400 पर।”