दुनियाभर में ऑस्कर से पहले फ़िल्मी दीवानों को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। ऐसे में इस साल 2024 में इस सेरेमनी का आज से आगाज हो चूका है। इस अवार्ड सरेमोनी में क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने जबरदस्त जलवा बिखेरा है।
‘ओपेनहाइमर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 8 नॉमिनेशन हासिल हुए थे, जिनमे से पांच में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में अपना खूब दबदबा बनाया। ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट डायरेक्टर के लिए क्रिस्टोफर निलोन ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया। ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर कैटेगिरी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी ने अवॉर्ड जीता है। ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा का अवॉर्ड भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सिलियन मर्फी ने अपने नाम किया। वहीं, ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर कैटेगिरी में भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए लुडविग गोरान्सन को जीत मिली। ‘ओपेनहाइमर’ ने गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ओपेनहाइमर को बेस्ट पिक्चर ड्रामा का भी अवॉर्ड हासिल किया।
इस OTT प्लेटफार्म पर देख सकते फिल्म
आपको बता दें पिछले साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। 81वें गोल्डन ग्लोब्स में दबदबा रखने वाली ‘ओपेनहाइमर’ को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। यह फिल्म हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। आप 199 रुपये में इसे प्राइम वीडियो स्टोर पर देख सकते हैं।