Home » बच्चा किडनैपिंग केस : फर्जी महिला डॉक्टर के गिरोह के दो और सदस्य हिरासत में

बच्चा किडनैपिंग केस : फर्जी महिला डॉक्टर के गिरोह के दो और सदस्य हिरासत में

अर्चना ने कहा फर्जी डॉक्टर शक्ति उर्फ सीमा एक गर्भपात के एक लाख तक चार्ज करती थी

भोपाल। भोपाल में कन्या भोज के बहाने कोतवाली थाना क्षेत्र से ग्यारह माह और आठ वर्ष की दो मासूम बहनों के 21 अक्टूबर को किए गए अपहरण के मामले में प्रतिदिन नए खुलासे होते जा रहे हैं। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भोपाल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार की गई महिला फर्जी डॉक्टर शक्ति देवी उर्फ सीमा और रिमांड पर चल रही अर्चना सैनी उर्फ काजल का आमना सामना कराया। अभी तक अर्चना को मास्टर माइंड माना जा रहा था।

फर्जी महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद खुल रहीं परतों से पता चला कि बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का देश के कई राज्यों में नेटवर्क फैला है और मानव अंगों की तस्करी व बच्चों को विदेश में बेचने का जरिया महिला फर्जी डॉक्टर ही है।

वही पूरे गिरोह की मास्टरमाइंड है। महिला इतनी शातिर है कि वह खुद को अभी भी निर्दोष बता रही है। उसके चेहरे पर न शिकन है और न ही पुलिस व कानून का भय। लेकिन इतनी शातिर है कि वह पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। दोनों को जब आमने-सामने बैठाया गया तो दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाया। पुलिस अब उन दोनों के बयानों व आरोपों की बारीकी से तस्दीक करने में जुट गई है।

बयानों में भारी विरोधाभास, उलझन में पुलिस

अर्चना सैनी और महिला फर्जी डॉक्टर शक्ति सिंह का जब आमना-सामना कराया गया तो दोनों ने जो बयान पुलिस के समक्ष दिए, उनमें भारी विरोधाभास सामने आया है। शक्ति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 2018 में अर्चना की उसकी मुलाकाति फिजियोथेरेपी करने के दौरान हुई थी। अर्चना में उसने महत्वाकांक्षा देखकर ही उसे अपने काम में जोड़ लिया। शक्ति ने कहा कि वह भोपाल कभी नहीं आई और अधिकांश समय अर्चना से फोन पर ही संपर्क में रहती थी। अर्चना जो भी ग्राहक तलाश कर लाती, उससे एक लाख रुपए डिलीवरी या गर्भपात कराने के लिए लिया जाता था।

मासूमों को पालने अर्चना के खाते में राशि भेजती थी फर्जी डॉक्टर

अर्चना ने पुलिस को दिए मयान में बहाया कि डिलीवरी के बाद शक्ति देवी उसे नवजातों को पालने के लिए मुझे सौंपती थी। मैं उन मासूम बच्चों को अपना बताकर समाज के पास प्रस्तुत करती और उनको पालती थी। उन मासूमों को पालने के लिए होन वाले खर्च का वहन शक्ति देवी करती थी। शक्ति देवी उसे और उसके परिवार के लोगों के अलग-अलग बैंक खातों में मोटी रकम भी भेजती थी।

एक लाख रुपए तक चार्ज करती थी डिलीवरी का खर्च

आमना-सामना के दौरान हुई पूछताछ में अर्चना सैनी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शक्ति देवी उर्फ सीमा ने अनचाहे गर्भ की डिलीवरी कराने के बाद बच्चों को खुद रखती थी और लाखों रुपए में बच्चों को बेचती थी। मानव तस्करी करके शक्ति देवी ने करोड़ों की संपत्तियां बना ली है। अर्चना ने कहा कि ऐंजल नाम की जो बच्ची मेरे पास से बरामद हुई है, उसे शक् ि देवी ने ही पालने के लिए दिया था। शक्ति ने जब उक्त बच्ची उसे सौंपी थी, तब वह करीब सात दिन की थी।

Child kidnapping case: Two more members of fake female doctor’s gang detained

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd