बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेजस’ ने 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसके बाद आज कुछ तस्वीरें सामने आयी है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए लखनऊ के लोक भवन सभागार में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कंगना ने वायुसेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाया है।
कंगना ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आज माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए एक सैनिक/शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, तेजस के आखिरी सीन में महाराज जी (मुख्यमंत्री) अपने आंसू नहीं रोक सके। महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें झलक आईं। महाराज जी आपकी सराहना और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।’
बता दें, यह कंगना की यह फिल्म सिनेमाघरों में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पायी है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है। इसकी दैनिक कमाई रिलीज के चौथ दिन ही लाखों में सिमट गई है। ‘तेजस’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर महज 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।