मुख्यमंत्री उज्जैन से पीएम जनमन योजना के शुभारंभ में हुए शामिल
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री जन-मन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) का वर्चुअली शुभारंभ कर संबोधित किया है। इस योजना के शुभारंभ के दौरान शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिवपुरी के कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब दो बजे भोपाल पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री भोपाल के अपेक्स बैंक समन्वय भवन में आयोजित श्रीरामोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में वाणिज्जियक कर और ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे चुके हैं। ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों को सिंचाई के समय पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ अन्य मामलों पर चर्चा करेंगे।