Home » आज कमलनाथ के गढ़ में रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री, 800 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

आज कमलनाथ के गढ़ में रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री, 800 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने की रणनीति पर लगातार कार्य कर रही है। भाजपा आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां संगठनात्मक बैठकें कर रही है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर में छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा में रोड शो करने के साथ करीब 800 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्मयंत्री डॉ. यादव बालाघाट पहुंचे हैं और वहां रोड शो और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण /भूमिपूजन, हितलाभ वितरण और औद्योगिकी एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भोपाल से बालाघाट जाने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह निवास कार्यालय पर श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष तथा हार्टफुलनेस के वैश्विक आध्यात्मिक गाइड श्री कमलेश दाजी एवं गीतकार समीर अनजान ने मुलाकात की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री दाजी व श्री अनजान का शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री बालाघाट में मेसर्स हिन्दुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, ग्राम गुडरूघाट तह-खैरलांजी, जिला बालाघाट के 450 करोड़ रुपये की लागत के एथेनोल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। मेसर्स हिन्दुस्तान टेप्स प्रा. लि, ग्राम मिरगपुर तह-खैरलांजी, जिला बालाघाट में 135 करोड़ रुपये की लागत से इंसुलेशन इलेक्ट्रिक टेप निर्माण इकाई का भूमिपूजन करेंगे।

छिंदवाड़ा में हवाई पट्टी से ईएलसी चौक करेंगे रोड शो

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर करीब तीन बजे बालाघाट से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां हवाईपट्टी से चंदनगांव होते हुए ईएलसी चौक तक रोड शो करेंगे। इसके बाद शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्री अन्न (मिलेट्स) प्रोत्साहन सह कृषि मेले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री हितलाभ वितरण और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन और औद्योगिकी एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कायक्रम में शामिल होंगे। डॉ. यादव यहां मेसर्स सिद्धायु लाईफ साईस प्रायवेट लिमिटेड, औद्योगिक विकास केंद्र बोरगांव जिला पोदुर्णा के प्लांट का लोकार्पण करने के साथ मेसर्स आर. आर. बायोफ्यूल, औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ तह. एवं जिला छिंदवाड़ा के बायो डीजल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे।

छिंदवाड़ा जीतने के लिए बनी रणनीति

मुख्यमंत्री आज दोपहर में छिंदवाड़ा में बड़ा रोड शो करने पहुंच रहे हैं। इसके पहले गांव चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री का छिंदवाड़ा जिले में रात्रि विश्राम करने की योजना थी। लेकिन विधानसभा सत्र के कारण मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा नहीं जा सके। अब छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा पूरी रणनीति के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने जा रही है। इसी रणनीति के तहत बीते कुछ दिनों में छिंदवाड़ा और पांढ़र्णा जिले के कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस को और बड़ा झटका लग सकता है।

प्रधानमंत्री के आगमन की लेंगे तैयारी बैठक

मुख्यमंत्री शाम को छिंदवाड़ा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन में अधिकारियों की बैठक लेंगे। यह बैठक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इसी महीने के अंतिम दिनों में होने वाली संभावित प्रदेश यात्रा को लेकर बुलाई गई है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd