Home » मख्युमंत्री शिवराज ने अनेक लोक, स्मारकों का वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण किया, लाड़ली बहनों को रसोई गैस अनुदान की सौगात

मख्युमंत्री शिवराज ने अनेक लोक, स्मारकों का वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण किया, लाड़ली बहनों को रसोई गैस अनुदान की सौगात

  • प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया।
    भोपाल।
    विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। एक-दो दिन में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। इससे पूर्व सीएम शिवराज ने शुक्रवार को राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन किया। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। पर्यटन के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण और 13 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। पर्यटकों की सुविधा के लिए रीक्रिएशनल जोन पचमढ़ी में दो करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने हाट बाजार, कैफेटेरिया और लैंड स्कैपिंग के कार्य, शाही किला बुरहानपुर में पांच करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने लाइट एंड साउंड शो और सोन तलैया भांडेर जिला दतिया में दो करोड़ 18 लाख रुपये से निर्मित विभिन्न पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण किया गया।
    इनका हुआ भूमिपूजन
    भूमिपूजन कार्यों में मुख्य रूप से चित्रकूट जिला सतना में 31 करोड़ 53 लाख रुपये से निर्मित होने वाले कामदगिरि परिक्रमा पथ (श्रीराम चंद्र पथ गमन), ग्वालियर में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का अटल स्मारक, मंदसौर में 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला पशुपतिनाथ लोक, जबलपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रानी अवंती बाई स्मारक, अनूपपुर में पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में एक करोड़ की लागत से बनने वाला नागलवाड़ी लोक शामिल है। इसके साथ ही भोपाल में नौ करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजा भोज म्यूजियम मोती महल की कंजर्वेशन और मूलभूत सुविधा विकास कार्य, विदिशा में एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से नील कंठेश्वर महादेव मंदिर में जन उपयोगी सुविधाओं का विकास, जबलपुर में ग्वारीघाट पर नर्मदा नदी पर आठ करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन शो की स्थापना, काकड़ापुरा तालाब महू में छह करोड़ 85 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्य शामिल है। इसके अलावा धार में छह करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जहाज महल पहुंच मार्ग, पन्ना में 394 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से सिद्धनाथ मंदिर का सुंदरीकरण, छतरपुर में पांच करोड रुपये की लागत से बिजावर के जटाशंकर मंदिर के समीप पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्य और उज्जैन में 81 करोड़ की लागत से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में जनसुविधा के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
    रसोई गैस अनुदान की राशि अंतरित की
    इससे पहले शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को एक और सौगात दी। राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की महिला गैस उपभोक्ताओं के बैंक खातों में अनुदान राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। साढ़े चार सौ रुपये में गैस रिफिल योजना के तहत कुल 219 करोड़ अनुदान राशि का अंतरण किया गया। प्रदेशभर में 36 लाख 62 महिला हितग्राहियों के खाते में गैस अनुदान की राशि पहुंचाई गई।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd