- सीएम शिवराज ने 548 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
- मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा: सीएम शिवराज
जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज जबलपुर जिले के कटंगी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 548 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दीं। सीएम ने कटंगी वासियों इस अपार प्रेम के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कटंगी की जनता ने जो प्यार और विश्वास मुझे दिया है, मैं आपको वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए, लेकिन आपके विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने इसरो वैज्ञानिकों के बारे में कहा आज हम प्रज्ञा मैदान में बैठे हुए हैं और प्रज्ञान रोवर चंद्रमा पर चहलकदमी कर रहा है। मैं भारत के सभी वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद देता हूं।
सीएम ने लाड़ली बहनों से कहा मेरी बहनों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि केवल 1 हजार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे हम धीरे-धीरे बढ़ाते हुए 3 हजार तक ले जाएंगे। बहनें भी राजनीति में सशक्त हों, इसलिए हमने फैसला किया कि स्थानीय निकाय के चुनाव में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।
इसके साथ उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री आवासीय-भू अधिकार योजना के अंतर्गत नि:शुल्क पट्टा देकर भूखंड का मालिक बनाएंगे। हमारे बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए हम प्रदेशभर में सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। यहां लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास और प्ले ग्राउंड की व्यवस्था होगी। बच्चों को घर लेने व छोड़ने बस जाएगी।
शासकीय नौकरियों में भर्ती करने के साथ-साथ स्व-रोजगार की कई योजनाएं मध्यप्रदेश में निरंतर चल रही हैं। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमने “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना प्रारंभ की है, इसमें ट्रेनिंग के दौरान हर माह 8 से 10 हजार तक का स्टाइपेंड मिलेगा।