दुनिया भर में आज का दिन विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने भी फोटोग्राफर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कि फोटोग्राफी की दुनिया, अद्भुत दुनिया है। फोटोग्राफी के कार्य से जुड़े सभी साथियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
दरसल, मुख्यमंत्री शिवराज ने आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा जयंती के अवसर पर रेतघाट स्थित उद्यान में उपस्थित फोटोग्राफर्स को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस फोटोग्राफी की कला के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है।इस दौरान उन्होंने अनेक फोटोग्राफर्स के साथ छायाचित्र खिंचवाए और स्वयं भी फोटोग्राफर्स के चित्र कैमरे से क्लिक किए। मुख्यमंत्री चौहान ने फोटोग्राफर्स के साथ केक काटकर फोटोग्राफी दिवस मनाया।
बता दें, 19 अगस्त को दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1837 में फ्रांस से हुई थी। फ़्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने 19 अगस्त को इस दिन की शुरुआत की थी। जिसके बाद वहां की तत्कालीन सरकार ने इस दिन को फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।