167
- मुख्यमंत्री चौहान ने उनका गुलदस्ता सौंपकर स्वागत किया।
भोपाल । असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे और उन्होंने यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। असम के मुख्यमंत्री सरमा बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री चौहान ने उनका गुलदस्ता सौंपकर स्वागत किया। दोनों नेताओं में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात को राज्य की सियासत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मुलाकात पर मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है, “असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से आज निवास पर भेंट कर अत्यंत प्रसन्नता हुई। मध्य प्रदेश की प्रगति और जनकल्याण के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। निसंदेह आपके सकारात्मक विचार प्रदेश के विकास और जनकल्याण के संकल्पों की सिद्धि में सहायक सिद्ध होंगे।”