भोपाल। भोपाल में रहने वाले दो जालसाजों ने बागमुगालिया फाइनेंस कंपनी के नाम पर एक चिटफंड कंपनी बनाई और भोपाल और उसके आसपास के करीब 200 लोगों से लाखों रुपए जमा करा लिए हैं। अभी तक की जानकारी में आरोपियों ने 20 लाख से अधिक की रकम जमा कराई है। लेकिन जैसे ही फरियादियों की संख्या बढ़ेगी, ठगी की रकम भी बढ़ जाएगी। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज रक जांच शुरू कर दी है। बागसेवनिया पुलिस के अनुसार शैलेंद्र रावत बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि रितेश गुप्ता और बालादीन रजक नाम के व्यक्तियों ने मिलकर बागमुगालिया फाइनेंस कंपनी बनाई थी।
कंपनी में कम समय में रुपए दोगुने करने करने का झांसा देकर एजेंट्स रखे थे। करीब 200 से अधिक लोगों से थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करा रहे थे। कुछ साल पहले से शुरू हुआ यह फर्जीवाडे का खुलासा कुद माह पहले ही हुआ है। लोग जब अपने पैसे मांगने पहुंचने लगे तो जालसाजों ने कार्यालय बंर कद दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।