कई विपक्षी नेताओं को उनके आईफोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन मिलने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, उनके ऑफिस में सभी लोगों को एप्पल का नोटिस मिला है। एप्पल ने कहा कि वह स्पेसिफिक जानकारी नहीं दे सकता। वहीं, सरकार ने कहा कि वह मामले को लेकर गंभीर है।
“…पहले मैं सोचता था कि नंबर 1 पीएम मोदी हैं, नंबर 2 अडानी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं, लेकिन यह गलत है, नंबर 1 अडानी हैं, नंबर 2 पीएम मोदी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं। हम भारत की राजनीति को समझ गए हैं और अब अडानी जी बच नहीं सकते। ध्यान भटकाने की राजनीति चल रही है…” बता दें, मंगलवार को विपक्षी नेताओं के इस दावे ने सनसनी फैला दी। कांग्रेस नेताओं- शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा समेत तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए।
वहीँ विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, जब विपक्ष के पास मुद्दा नहीं होता तो यह जासूसी का आरोप लगाने लगते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के आरोप निराधार हैं, लेकिन कुछ लोगों को आलोचना करने की आदत लग गई है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एपल ने ऐसे मैसेज अलर्ट्स को लेकर 150 देशों में इसे लेकर एडवायजरी जारी की है। हालांकि, सरकार की तरफ से इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।