145
- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की।
नई दिल्ली, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। आयोग ने ‘कदाचार और आचार संहिता’ उल्लंघन के लिए 3 चुनाव पर्यवेक्षकों को हटा दिया है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में तैनात 2 सामान्य और मिजोरम में तैनात एक व्यय पर्यवेक्षक के खिलाफ की है।
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात आईएएस अधिकारी लालतिन खुमा फ्रैंकलिन की जगह पर आईएएस अधिकारी अनुराग पटेल को सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा उदय नारायण दास जो एमपी के सिवनी, मालवा और होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात हैं उनकी जगह आर गिरीश लेंगे। वहीं मिजोरम के लुंगलेई जिले में तैनात व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी गौरव अवस्थी को भी हटा दिया गया है।
इसलिए हुई कार्रवाई
इन सभी अधिकारियों को कदाचार और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हटाया गया है। इतना ही आयोग ने तीनों अधिकारियों पर की गई कार्रवाई का उल्लेख इनकी सेवा पुस्तिकाओं में करने का आदेश दिया है। बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की शुरुआत 7 नवंबर को हुई थी। 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम की सभी सीटों पर वोट डाले गए थे। वहीं 17 नवंबर को एमपी और छत्तीसगढ़ में मतदान होगा। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।