आरोपी की गिरफ्तारी, तलाश कर रही पुलिस
भोपाल। एक मासिक पत्रिका (मैगजीन) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपशब्द लिखने का मामला सामने आया है। गोविंदपुरा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद संपादक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राजेश कुमार मिश्रा ने इस संबंध में लिखित शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि रचना नगर में रहने वाले एक मासिक पत्रिका के संपादक नरेन्द्र सिंह ने अपनी पत्रिका में जून व जुलाई के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपशब्द लिखकर प्रकाशित किया है। पुलिस ने इस मामले में मासिक पत्रिका के संपादक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी संपादक की तलाश कर रही है। इससे पूर्व नरेंद्र के खिलाफ एमपी नगर थाने में अड़ीबाजी की एफआईआर दर्ज है।
Case registered for abusing Chief Minister, Home Minister